- सांगठनिक चुनाव को लेकर किया गया पर्यवेक्षकों को घोषणा
- केंद्र सरकार के जन समस्याओं के खिलाफ होगा आंदोलन – चक्रपाणि
नवगछिया – राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया पुलिस जिला संगठन चुनाव प्रभारी सह प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं सहायक प्रभारी पूनम झा के नेतृत्व में एक बैठक बुधवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर विभिन्न प्रखंड और नगर परिषद में पर्यवेक्षक एवं सहायक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया. नवगछिया पुलिस जिला संगठन प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि केंद्र सरकार घोषणाओं की सरकार है. नौजवानों को नौकरी देने के बदले छटनी करना प्रारंभ किया जा रहा है. आरक्षण के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. महंगाई से जनता त्राहिमाम है. देश महंगाई एवं बेरोजगारी से तबाद है. डीजल पेट्रोल रसोई गैस खदान पदार्थ का साल भर में दोगुना करना दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र सरकार के खिलाफ राजद जन समस्याओं को लेकर शंखनाद करेगी.
इसके लिए संगठन को और ज्यादा धारदार बनाया जाएगा. जकनकारी दी गयी कि पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 24 अगस्त तक, प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव 30 अगस्त तक किया जाएगा. बैठक में जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद उर्फ दल्लू यादव, डॉक्टर नितेश यादव, संजय मंडल, चंदा देवी, कानतेश कुमार उर्फ टीनू , मोहम्मद मोहिउद्दीन, अभिलाषा देवी, नंदू यादव, धर्मेंद्र यादव, अरुण राही, अशोक यादव, सुभाष यादव, मनोज यादव, छतीश यादव, मोही दास, गौरी शंकर, प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः हिमांशु यादव, केदार शर्मा, सुबोध यादव, प्रमोद चौबे, मोहम्मद तनवीर, लड्डू दास आदि शामिल थे.