


बिहपुर- कटिहार -बरौनी रेलखंड पर बिहपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास दोपहर के लगभग 11:15 बजे ट्रेन से गिरकर एक 88वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ एएसआई शिवशंकर एवं जीआरपी के एएसआई सोहन हरजरा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वृद्ध व्यक्ति को बिहपुर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस द्वारा छानबीन करने के बाद मृतक व्यक्ति के पास से आधार कार्ड मिलने के बाद उसकी पहचान रामानंद दास साकिन फुलवरिया वार्ड नंबर 04 अंचल मिल्की, कटिहार के रूप में हुआ.रेल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम में भेज दिया.
