भागलपुर /निभाष मोदी
भागलपुर| जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नया टोला देसरी में अपने ही भाई ने अपने भाई के पत्नी समेत बच्चे को खाना में जहर देकर जान मारने की कोशिश किया, हालांकि खाना में जहर देने से चार बच्चा समेत खुशबू देवी बीमार पड़ गए, परिजनों की सूझबूझ से आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका बेहतर उपचार के बाद स्वास्थ्य हुए, मामले को लेकर खुशबू देवी के पति अनिल रजक ने जगदीशपुर थाना मैं लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है, जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते महीने से घरेलू विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच अक्सर मारपीट हुआ करता था,
अनिल रजक ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि हम लोग दो भाई हैं, बड़े भाई का कहना है कि पूरा जमीन में दो हिस्सा लगेगा, लेकिन मां का कहना है कि तीन हिस्सा लगेगा, हालांकि मां और पिता दोनों भाई से अलग रह कर अपना जीवन यापन करते हैं, इसीलिए मां का कहना है कि तीन हिस्सा लगाया जाए, मरने के बाद आपस में दोनों भाई बांट लेना, लेकिन अनिल रजक तैयार है और उनके बड़े भाई गोपाल रजक तैयार नहीं है, जिसको लेकर विवाद हुआ करता था, जिसके बाद गोपाल रजक, श्यामा देवी, नितेश कुमार, रितु कुमारी, मिथिलेश कुमार सभी ने मिलकर अनिल रजक के परिवार के खाना में जहर मिला दिया
और घटना में अनिल रजक के चार बच्चे समेत पत्नी बीमार पड़ गए हालांकि इस मामले को लेकर एक महीना बीत जाने के बाद जब जगदीशपुर थाना अध्यक्ष के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, अनिल रजक अपने परिवार के साथ भागलपुर के एसएसपी बाबूराम के पास पहुंचे, जहां पर एसएसपी बाबूराम ने आश्वासन देते हुए जगदीशपुर थाना अध्यक्ष को कार्रवाई करने की बात कही, बताया जाता है कि अक्सर गोपाल रजक अनिल रजक को डराता धमकता है और मारपीट करता है, बरहाल इस पूरे मामले पर जगदीशपुर पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है यह देखना होगा!
BYTE-
अनिल रजक, पीडित परिवार