भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ. धाम मे देरशाम कृष्णा जन्माष्टमी को लेकर बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों के हजारों कांवरियों उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान करते हुये गंगा जल लेकर देवघर बैधनाथ धाम के लिये रवाना हुये।।वहीं छत्तीसगढ़ के कांवडिया अनिल कुमार मंत्री, एंव अर्चना चांदन ने बताया कि हिन्दू का सबसे बड त्योहार हम लोग दिपावली कि तरह कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव मनाते हैं
।आज का दिन शुभ होने पर अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी मे गंगा स्नान करते हुये बाबा भोलेनाथ को बैधनाथ धाम मे जल चढायेगे।रास्ते मे कृष्णा जन्माष्टमी का त्योहार धुमधाम से मानाते हुये बाबा दरबार जाते है।हम लोग हर वर्ष कृष्णा जन्माष्टमी को अजगैबीनाथ धाम से गंगा जल लेकर बाबा बैधनाथ धाम पैदल यात्रा करते हैं।वहीं पंडित दिपक पाण्डेय ने बताया कि कृष्णा जन्माष्टमी को लेकर बिहार ,झारखंड सहित अन्य राज्यों एंव जिलों कि शिव भक्त कांवरिया उत्तरवाहिनी गंगा स्नान करने पहुचे हैं
।आज का दिन कृष्णा का जन्म हुआ हैं।इस लिये कांवरिया आज दिन को शुभ मानते हैं।इसी मनोकामनाएं के लिये शिव भक्त अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान करते हुये पुजा पाठ कर बाबा भोलेनाथ को जल.चढाने पहुचते हैं।वहीं कटिहार जिले के कांवरियों ने भी बताया कि कृष्णा जन्माष्टमी को लेकर अजगैबीनाथ धाम मे पुजा पाठ करते हुये पैदल बैधनाथ धाम बोल.बम के जयकारों के साथ देवघर जाते हैं।बाबा भोलेनाथ हम सबो के परिवार को खुश.रखते बाबा भोलेनाथ हम सबो कि मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं।इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा गंगा घाट सहित कच्ची कांवडिया पथ मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई भी इंतजाम नहीं देखी गई।