नवगछिया – तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में इन दिनों चल रही स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर छात्र काफी परेशान हो रहे हैं. विश्वविद्यालय ने अपनी सारी कम्प्यूटर व्यवस्था यूएमआईएस को दे रखी है. जिसके माध्यम से ही विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. जहां इस समय भी अधिकांश कॉलेजों में काफी सीटें खाली पड़ी हैं और छात्र नामांकन के लिए कॉलेजों का चक्कर काट रहे हैं. विश्वविद्यालय के अनुसार तीसरी मेधा सूची का नामांकन भी अंतिम चरण में है. इसके साथ ही नामांकन के लिए आवेदन करने से छूट गए छात्रों को अंतिम मौका दिया गया है. इसके साथ ही जिन छात्रों ने पहले ही आवेदन किया था,
लेकिन उनका नाम मेधा सूची में नहीं आ सका तो उनके लिए पसंदीदा महाविद्यालय में खाली बचे हुए विषयों के लिए आवेदन में सुधार करने का मौका दिया गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री शिवम कुमार ने बताया कि अपने पुराने आवेदन में कॉलेज और विषय को बदल कर सुधार करने का विकल्प ऑनलाइन मिल तो रहा है, लेकिन आसानी से हो नहीं पा रहा है. उसमें व्यवधान आता है और ऑनलाइन करने वाले ऑपरेटर फिर से मार्क्स सीट और आधार कार्ड लाकर स्कैन कराने कहते हैं,
जो बाकायदा पहले से अपलोड किया हुआ है ही तो फिर उसे दुबारा अपलोड कराने में परेशानी और अधिक खर्च का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी जानकारी के अभाव में काफी छात्र जिनका नाम किसी भी मेधा सूची में नहीं आ सका वे अपने आवेदन में मनोनुकूल सुधार कराने से वंचित हो रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन और नामांकन समिति से मांग भी की है कि छात्रों की इस परेशानी को तत्काल दूर किया जाय। जिससे समय रहते अधिक से अधिक छात्र अपना नामांकन सही समय पर करा सकें.