भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर| मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर रेलवे फाटक के समीप एवं ललमठिया थाना क्षेत्र के पासी टोला में हुए गोलीबारी मामले में कुख्यात अपराधी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है, एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया है कि देर रात ललमठिया ओपी थाना क्षेत्र के पासी टोला में रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम कुख्यात अपराधी मुननु यादव ने दिया था,
जिसके बाद पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर मधुसुदनपुर और ललमठिया थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी मन्नू यादव समेत सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लूटे गए ग्लैमर मोटरसाइकिल, दो देसी कट्टा, चार जिन्दा करतूत, और एक मोबाइल बरामद किया, गिरफ्तार अपराधी की पहचान मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर टिकट निवासी अर्जुन यादव के पुत्र मन्नू यादव उर्फ मनुआ यादव, उसी गांव के निवासी सतनारायण के (34) वर्षीय गौतम यादव,
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के निवासी राजू यादव के पुत्र आशीष कुमार एवं विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र निवासी सियाराम मंडल के पुत्र रवि कुमार, पवन कुमार, विनोद यादव कुल सात अपराधियों को संयुक्त छापामारी कर गिरफ्तार किया है, मामले को लेकर एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी, हालांकि मन्नू यादव के अपराधिक इतिहास रहा है