खरीक प्रतिनिधि भवानीपुर थाना क्षेत्र के चकरामी निवासी सेवानिवृत्त फौजी जेसीओ शशिधर शर्मा हत्याकांड मामले में प्राथमिकी अभियुक्त मुख्य शूटर नवगछिया मुमताज मोहल्ला निवासी नवगछिया मुमताज मोहल्ला निवासी हाकिम मोइनुद्दीन के पुत्र सोहेल अख्तर उर्फ अमन ने पुलिस दबिश से परेशान होकर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. मालूम हो कि सेवानिवृत्त फौजी शशिधर शर्मा बीते 13 अप्रैल को गवाही देकर नवगछिया कोर्ट से ऑटो से चकरामी लौट रहा था.
खरीक थाना क्षेत्र के लगदाहा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मोटरसाइकिल पर सवार शूटर अपराधियों सेवानिवृत्त फौजी को गोलियों से छलनी कर दिया जिससे फौजी की मौत मौके पर हो गयी थी. इस संदर्भ में फौजी के पुत्र संजय शर्मा के बयान पर खरीक थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें चंदन शर्मा और अज्ञात शूटरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने उक्त मामले में चंदन शर्मा को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया गया. थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सूटर ने आत्म समर्पण कर दिया है. अन्य दो शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.