अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगांव में चल रहे जन्माष्टमी महोत्सव का रविवार की संध्या स्थानीय गोसाईगांव गंगा घाट में वृंदावन बिहारी लाल की जय, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, जयकारों के बीच प्रतिमा विसर्जन के साथ ही जन्माष्टमी महोत्सव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. शुक्रवार की रात्रि पूजन होने के बाद शनिवार के दिन भर भक्तों के लिए दरबार खुला रहा स्थानीय ग्रामीण कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया वहीं रविवार को दिन में विसर्जन पूजा संकल्प इत्यादि होने के .
बाद संध्या श्री कृष्ण लला का मेड पर बनें प्रतिमा को गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकाल कर प्रतिमा का स्थानीय गंगा घाट पर विसर्जन कर दिया गया. मौके पर मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा ने बताया कि सैकड़ों वर्षो से चलती आ रही परंपरा के अनुसार ही पूजा अर्चना किया गया और लोगों ने नम आंखों से योगेश्वर कृष्ण को विदाई दी है. विसर्जन शोभायात्रा में गोसाई गांव पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनोज झा,
सरपंच सियाराम यादव, रंजीत झा पप्पू यादव, बुंदेली शर्मा, प्रमोद झा, राजीव कुमार, राकेश कुमार, राधा कृष्ण झा, विपिन कुमार झा, राकेश झा, कुणाल, सिंटू, कालीचरण मिश्रा, वरुण बाबुल, नवोदय यादव, राकेश कुमार, राजेश झा, पप्पू, चंदन कुमार, झा, भवानंद झा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.