भागलपुर /निभाष मोदी
भागलपुर जिला अंतर्गत सुल्तानगंज प्रखंड में बारिश नहीं होने पर किसानों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।वहीं मसदी पंचायत के किसान राधेश्याम यादव ने बताया कि बारिश नहीं होने से हमारे सात बिघा खेतों में लगाये धान के बिचड़े सभी मर गये।दस हजार रुपये का धान का बीज लाकर लगाये गये थे।लगभग बीस हजार रुपये से भी अधिक का नुकसान हो गया है।
साथ ही मसदी पंचायत के रेशमा देवी एवं फकीर साह ने भी बताया कि हम लोगों के खेतों में जो धान का बिचड़ा लगाये गए थे बारिश नहीं होने से सभी बिचड़े मर गए। हम लोगों का घर परिवार कैसे चलेगा जिसकी चिंता सता रही है।उन्होंने सरकार से अपील की है कि हम लोगों का जो नुक्सान हुआ है उसका मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए।