जूनियर डॉक्टरों की मांग है स्टाइपेंड 15000 से बढ़ाकर 35000 करने की
भागलपुर /निभाष मोदी
राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में आज इंटर्न डॉक्टरों के द्वारा स्टाइपेंन बढ़ाने की मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल कर दिया है। इसी बाबत पूर्वी क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल के ओपीडी के बाहर हड़ताली डॉक्टर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
इन लोगों का कहना है कि पिछले 3 साल से यह लोग सरकार से अपनी स्टाइपेंन बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन आज तक इनका स्टाइपेंन नहीं बढ़ाया गया। लोगों का कहना है कि इन्हें मात्र 15 हजार रुपए मिल रहे हैं। जबकि इन लोगों की मांग है कि इन्हें बढ़ाकर पैंतिस हजार किया जाए। अगर मांग पूरी नहीं होती है तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर इस हड़ताल को लेकर दूर-दूर से आए मरीज काफी परेशान दिखे।