भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंबेडकर विचार व समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विलक्षण रविदास पर लखीसराय पुलिस द्वारा कठोर धाराओं के तहत दर्ज मुकदमे और हिंसक अपराधिक गतिविधियों में डॉक्टर विलक्षण रविदास की संलिप्तता संबंधी लखीसराय एसपी के बेबुनियाद बयान बाजी के खिलाफ आज भागलपुर डीएम कार्यालय के समक्ष आम नागरिकों का महा धरना प्रदर्शन हुआ!
प्रदर्शनकारियों का कहना हुआ कि लखीसराय जिले के पुलिस द्वारा बिना किसी सबूत या जांच तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित प्रोफ़ेसर अंबेडकर विचार एवं समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष पर संगीन धाराओं में मुकदमा करने तथा बयानबाजी करने के साजिश के विरोध में आज आम नागरिकों द्वारा एक दिवसीय महा धरना का आयोजन किया गया,
जिसमें प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर पर कहा यह अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति को लेकर घोर निंदनीय बात सामने आ रही है यह कहीं से सही नहीं है प्रोफेसर विलक्षण रविदास साफ छवि के व्यक्ति हैं जल्द से जल्द इन पर लगाए गए मुकदमों को वापस लें अन्यथा प्रदर्शनकारियों का कहना हुआ यह प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा वही वर्तमान के केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा, धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।