नवगछिया : अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन स्तर से भी तैयारी तेज कर दी गई है. चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर सीसीए, बांडडॉन, आर्म्स सत्यापन की कार्रवाई तेज कर दी गई. चुनाव के मद्देनजर पुलिस जिले के 21 अपराधियो के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. जिले के अन्य अपराधियों पर भी सीसीए की कार्रवाई की तैयारी नवगछिया पुलिस द्वारा की जा रही है. मंगलवार को नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने क्राइम मीटिंग में चुनाव के मद्देनजर पुलिस जिले के सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. एसपी के क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ दिलीप कुमार, नवगछिया आदर्श थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, बिहपुर अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर शामिल हुए।
इसके अलावा कोविड-19 के कारण अन्य सभी थाना अध्यक्ष एवं ओपी प्रभारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसपी ने संबोधित किया. एसपी ने चुनाव के मद्देनजर नजर सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में गतिविधियों को तेज करने का निर्देश दिया. पुलिस पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के गांव घरों में चुनाव को लेकर चल रही गतिविधियों पर निगरानी करने का निर्देश दिया है. थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करने का भी निर्देश दिया गया. वैसे आपरधी जो बार बार अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं वैसे अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पुलिस जिले से अबतक 21 अपराधियों का सीसीए के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र के अपराधियों की सूची मांगी गई है जिस पर सीसीए की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जा सके. थानाध्यक्ष को वैसे लोग जो चुनाव के दौरान मतदाताओं पर दबाव बनाते हैं या मतदाताओं को डराते धमकाते है वैसे लोगों को भी चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. थानाध्यक्ष को आर्म्स का अविलंब सत्यापन करने एवं लंबित वारंट कुर्की का निष्पादन करने का निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा की एवं थानाध्यक्ष को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिए. उन्होंने हत्या, लूट, अपहरण जैसे जघन्य अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही उन घटनाओं में फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश उन्होंने दिया है.