बिहपुर – सोमवारी को सातवें चरण की शिक्षक नियोजन शुरू करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों की पिटाई को भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया.उन्होंने कहा बिहार की राजधानी पटना से हृदयविदारक विडियो सामने आया है. जिसको देखकर देश ही नहीं दुनिया भर में बिहार की बदनामी हो रही है। जिस तिरंगे के सम्मान में रुस यूक्रेन के मिसाइल के गोले ने अपना रास्ता बदल लिया.
आज बिहार के नितीश कुमार और तेजस्वी की सरकार ने दे दनादन डंडा बरसा कर तिरंगे का अपमान किया है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है.एक तरफ मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 20 लाख नौकरी देने का दिवास्वप्न दिखाते हैं.दूसरी और रोजगार मांग रहे लोगों पर डंडा बरसाते हैं. आने वाले दिनों मे बिहार की जनता महाठगबंधन सरकार से गिन- गिन कर बदला लेगी.