भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर,पटना में निहत्थे छात्रों के ऊपर बर्बर लाठीचार्ज और कार्रवाई के खिलाफ एबीवीपी भागलपुर इकाई ने स्टेशन चौक पर प्रदर्शन किया।एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।नारेबाजी के पश्चात सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी दहन किया गया।
एबीवीपी के विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर ने बताया की आईएएस स्तर के अधिकारी को क्या ये भी प्रशिक्षण नही दिया गया था की लाठी सर के नीचे के अंगों पर चलाना चाहिए?
वायरल वीडियो में जिस प्रकार से एडीएम अधिकारी जानबूझकर एक छात्र को सर पर टारगेट करके मार रहे हैं ऐसे में प्रतीत हो रहा है को वो उसकी जान लेना चाहते थे।इसके बाद जब छात्र ने तिरंगे से अपने सर को ढक लिया तो अधिकारी ने तिरंगे का अपमान करते हुए तिरंगे पर भी लगातार लाठी चलाते रहे।क्या उन्हे तिरंगे का सम्मान करना नही सिखाया गया था?ये उनके प्रशिक्षण और राष्ट्र भक्ति के ऊपर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
इतनी बड़ी घटना होने पर भी सरकार उसके बचाव में लगी हुई है इससे सरकार की छात्र विरोधी मानसिकता का पता चलता है।
ज्ञात हो पटना में टीईटी पास अभियर्थी अपने मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जिसके बाद इनपर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया जो पुरे देश में वायरल हो रहा है।
विरोध प्रदर्शन में विभाग सह संयोजक कुणाल पांडे, नगर मंत्री कपिस शर्मा,रुद्र प्रताप, टीएनबी कॉलेज उपाध्यक्ष दिलीप कुमार,रोहित राज,कुंदन कुमार,शुभम झा,गौतम साहू,देवव्रत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।