नारायणपुर – प्रखंड के शिवधारी सुकदेव उच्च विद्यालय मौजमा गनौल के मुख्य प्रवेश द्वार पर ग्रामीण युवाओं ने मंगलवार को ताला जड़ शिक्षकों के खिलाफ विरोध जताया. युवाओं का कहना था कि विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव नयन प्रधान सहायक मनोज कुमार की मिलीभगत से छात्र से किसी भी कार्य के लिए 50 से 100 रुपये अवैध वसूली किया जाता है.शिक्षक द्वारा आपस में विधालय परिसर में खुलेआम गाली गलौज किया जाता है.ग्रामीणों ने बताया कि इंटर पास होने पर सौरव कुमार ने औपबंधिक प्रमाण पत्र के लिए एक सौ रुपये मांगा गया.प्रधान सहायक द्वारा टीसी देने पर सेवा शुल्क और नजराना के रूप में एक सौ रुपये छात्रों से की अवैध वसूली की गई.
विधालय में शिक्षक का आना जाना निर्धारित नहीं है कभी भी पहुंचकर फिर चलै जाते हैं. विद्यालय का भवन जर्जर है, शौचालय में गंदगी भरा है. प्रमोटेड छात्रों को भी परीक्षा फॉर्म भरने में ज्यादा राशि की मॉग की जाती है.नवमीं कक्षा के नामांकन में छात्रों को रसीद नहीं दिया जाता है.विद्यालय के प्राचार्य राजीव नयन ने बताया कि किसी भी कार्य में छात्रों से अवैध वसूली नहीं किया जाता है. लॉकडाउन के कारण पढाई नहीं हो रही है. इसलिए देर सवेर शिक्षक पहुंचते हैं.ग्रामीण युवकों द्वारा विद्यालय परिसर की ट्रैक्टर से जुताई कर के मैदान बनाने का इरादा था जिसे मना किया गया गया तो युवाओं ने विद्यालय के प्रवेश द्वार पर ताला लगा प्रदर्शन किया.