नवगछिया – मधेपुरा निवासी बैंक मैनेजर अजंत कुमार चौधरी हत्याकांड के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है. मंगलवार को झंडापुर पुलिस ने कुछ स्थानीय संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है. तो दूसरी तरफ इस पिछले दिनों से ज्यादा संपर्क में रहने वाले लोगों के नामों का पता मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर निकाला जा रहा है. अपराधियों तक पहुंचने के बाद फिर से ऐसे लोगों से पूछताछ करेगी. पुलिस मान रही है की हत्या का लिंक बेगुसराय में है निश्चित रूप से नवगछिया के अपराधियों की भी इसमें संलिप्तता जरूर होगी. दूसरी तरफ परिजनों से लगातार संपर्क में है. पुलिस का मानना है कि परिजन वैसी बात है जरूर जानते हो हत्या से कोई लिंक हो.
बेगूसराय से नवगछिया आने के क्रम में एक घंटे का टाइम कहां हुआ अभी पता लगाने में जुट गई है. एक बार फिर से बेगुसराय के लिए रवाना होगी ऐसा पुलिस सूत्र बता रहे हैं. झंडापुर ओपी पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा.
इधर मधेपुरा में पीड़ित परिवार से मिले पूर्व सांसद पप्पू यादव
जानकारी के अनुसार मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मृतक अजंत के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है और मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.