नवगछिया के डीसीएलआर महेश्वर प्रसाद सिंह ने मुरली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय में उपस्थिति की जांच की और मध्याह्न भोजन योजना की भी जानकारी ली. उन्होंने शिक्षकों से बात चीत की और अंत मे एक विद्यालय कक्ष में छात्रों के बीच बैठ गए. छात्रों के बीच वे शिक्षक की भूमिका में दिखे.
इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच पेंसिल, कॉपी, कलम, इरेजर भी वितरण किया. बारी बारी से वे चार कक्षाओं के बच्चों से मिले और सबों को पढ़ाई का महत्व बताते हुए प्रोत्साहित किया. श्री सिंह ने कहा कि भविष्य बनाना है तो बच्चों के बीच जाना ही होगा. विद्यालय के कार्यकलाप से वे काफी संतुष्ट दिखे. इस क्रम में उनके साथ पंचायत के कार्यपालक सहायक मोहन पोद्दार भी मौजूद थे.