नवगछिया – युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर नितेश यादव ने कहा कि केंद्र द्वारा प्रायोजित सीबीआई की कार्यवाही अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार की जनता सब देख रही है. किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग दूसरे को प्रताड़ित करने का काम कर रही है यह दबाव की राजनीति है. जब भी भाजपा सत्ता से बाहर रहती है. तब तब सीबीआई और ईडी का उपयोग नेताओं को डराने और सत्ता से बेदखल करने के लिए इसका उपयोग करती है.
लेकिन इस कार्य में भाजपा को कभी भी सफलता नहीं मिलेगी यह बिहार की धरती है. चाणक्य की धरती है. यहां पर बीजेपी के दाल गलने वाली नहीं है. यह सरकार मजबूती से अपना कार्य करेगी और किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेगा भाजपा नेताओं ने अकूत संपत्ति अर्जित कर रखी है लेकिन कभी भी भाजपा नेताओं पर सीबीआई और ईडी की कार्रवाई नहीं होती है. जनता के बीच भाजपा की छवि धूमिल हो गई है. अब वह सत्ता में कभी आने वाली नहीं है.