नवगछिया बाजार में बुधवार को भीषण जाम की स्थिति बनी रही. शहर में जाम लगा जंय के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जाम एवं लोगों के अत्यधिक भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी. शहर की सड़कों पर ठेला लगा कर फल व सब्जी बिक्री के कारण जाम लगा हुआ था. जाम रहने से नवगछिया महाराज जी चौक से स्टेशन चौक जाने में लोगो को एक घंटे लग जा रहे थे. जाम की स्थिति में लोगों को खरीददारी करने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था.
शहर की सड़क पर जाम लगा जाने की सूचना पर नवगछिया पुलिस द्वारा वाहन चालकों को पंक्तिबद्ध कर निकाला जा रहा था लेकिन लोगो के अत्यधिक भीड़ होने के कारण शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति पूरे दिन बनी रही. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि जितिया त्यौहार को लेकर बड़ी संख्या में लोग खरीददारी के लिए शहर आ रहे हैं. सड़क पर जाम न लगे इसको लेकर चौक चौराहे पर पुलिस तैनात है जिसके द्वारा जाम निगरानी की जा रही है.