0
(0)

सरकार ने मंगलवार को 3645 पदों पर नियुक्ति के साथ ही कैबिनेट की बैठक में 60 प्रस्तावों को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणी के 2669 और विधि विभाग में अलग-अलग श्रेणी के 976 पदों पर नियुक्ति का फैसला लिया गया। 

मंत्रिमंडल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल मधेपुरा में 100 एमबीबीएस नामांकन क्षमता के साथ एमसीआइ मान्यता के अनुरूप शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों को मिलाकर मेडिकल कॉलेज के लिए 86 तथा अस्पताल के लिए 270 यानी कुल 356 पद सृजन की मंजूरी दी गयी। सात निश्चय के तहत खोले जाने वाले 28 पारा मेडिकल संस्थान और पूर्व से चल रहे सात पारा मेडिकल संस्थानों के लिए विभिन्न श्रेणी के 1235 पद के सृजनों का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है।

पावापुरी के वद्र्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एमबीबीएस की नामांकन क्षमता को 100 से बढ़ाकर 150 करने और मानक के अनुरूप शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों को मिलकर मेडिकल कॉलेज के लिए 116 और अस्पताल के लिए 423 पद यानी कुल 539 पदों को मंजूरी दी गई है। इसी तरह राजकीय मेडिकल कॉलेज-अस्पताल बेतिया में भी 100 एमबीबीएस नामांकन क्षमता को बढ़ाकर 150 करने और एमसीआइ के मानक के अनुरूप शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों को मिलाकर 539 पद मंजूर किए हैं। 

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: