- प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ ने दी जानकारी
नवगछिया – गोपालपुर पुलिस ने आईटी एक्ट और रंगदारी मांगने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि तीन मामलों में पुलिस ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी कृपाल मंडल उर्फ कन्हैया और सौर बाजार थाना सहरसा के जितेंद्र शाह को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि 17/ 12 / 2021 को आईटी एक्ट के वादी महावीर मंडल के खाते से अलग-अलग तिथि में कुल ₹81541 और 2/5 /2022 में आईटी एक्ट के ही मामले को लेकर रुकमणी देवी के खाते से ₹20000 धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया था. वही गोपालपुर के डुमरिया निवासी श्यामानंद मंडल को मोबाइल से लगातार मैसेज एवं फोन कर रंगदारी की मांग की जा रही थी इन तीनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 5 मोबाइल और 3 पासबुक बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में उन लोगों ने बताया कि गलत नाम पता पर मोबाइल सिम कार्ड लेकर नेट बैंकिंग के माध्यम से गलत नाम पता पर विभिन्न बैंकों से आईडी एवं पासवर्ड लेकर गिरोह में शामिल सीएसपी संचालकों को फर्जी आईडी एवं पासवर्ड कुछ समय के लिए बेच देते थे. सीएसपी संचालक अनपढ़ ग्राहकों से फर्जी आईडी एवं पासवर्ड पर अंगूठा लगवा कर मांगे गए रुपए निकासी कर देते थे. ग्राहक के चले जाने के बाद फर्जी आईडी एवं पासवर्ड पर लगाए गए अंगूठे एवं लिए गए आधार नंबर से साइबर ठगी का रुपए निकासी कर लिया जाता था.
पूछताछ के दौरान पुलिस को अपराधियों ने बताया कि साइबर ठगी के दूसरे तरीके के बारे में बताते हुए कहा कि जब किसी सीएसपी केंद्र पर रुपए निकालने जाते हैं. तब आधार वेरीफिकेशन के नाम पर ग्राहक से 9 उंगलियों एवं अपना एक उंगली देकर आधार कार्ड वेरिफिकेशन कर लेते थे. तत्काल ग्राहक को मांगे गए रुपए निकाल कर दे दिया जाता था. बाद में ग्राहक के आधार एवं अपना एक उंगली के आधार वेरिफिकेशन कर रुपए की ठगी कर ली जाती थी. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी दल में स्पेक्टर मारकंडेय सिंह, मुलायम प्रसाद यादव, बसंत कुमार, योगेश कुमार शामिल थे. वही नवगछिया एसडीपीओ ने कहा कि वैसे सीएसपी संचालकों को भी गिरफ्तार किया जाएगा जो इस फर्जीवाड़ा के खेल में शामिल है. उन्होंने कहा कि ग्राहक सतर्क रहें.