


नारायणपुर : प्रखंड के मधुरापुर बाजार गौतम कुमार के घर पर भवानीपुर थाना पीएसआई संजय कुमार मंडल व हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक लाख रूपया का अवैध निकासी का जांच किया.हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बताया कि छः माह पूर्व बैंक खाता से एक लाख रूपया का फर्जीवाङा का मामला है. जिसका जांच करने आये है.
