गोपालपुर – प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत रंगरा प्रखंड के अंतर्गत तिनटंगा दियारा में बने अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीण महिलाओं ने जम कर बवाल काटा.ग्रामीण महिला सरला देवी, ज्योति देवी मुस्कान कुमारी, कविता कुमारी व रूपेश कुमार आदि ने बताया ति सरकार द्वारा दियारावासियों के इलाज हेतु यहाँ सुसज्जित अस्पताल व अन्य सभी सुविधायें उपलब्ध करवाई गई हैं परन्तु चिकित्सक के नहीं रहने के कारण हमलोगों को इलाज के लिये झोला छाप के भरोसे रहना पडता है. इस अस्पताल को शुरु कराने हेतु हमलोग गाँव से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना -प्रदर्शन करेंगे.रंगरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रंजन कुमार ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य केन्द्र में एक चिकित्सक की नियुक्ति की गई थी. परन्तु उन्होंने योगदान नहीं दिया. एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा ग्रामीणों के बीच दवा का वितरण किया जाता है.