नवगछिया : जदयू के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को मन की जगह जन की बात करनी चाहिए. मोदी राज में गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए काम के नाम पर सिर्फ जुमले हैं. किसानों की आय दोगुनी करने के बजाय केंद्र सरकार ने आजादी के बाद पहली बार अनाज पर टैक्स लगा दिया. उज्जवला योजना के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया गया जिसके कारण एक सिलेंडर गैस की कीमत 1100 के पार हो गई.
प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार लगातार सरकारी संपत्ति और संस्थानों को निजी हाथों में सौंप कर युवाओं के धोखा दे रही है. भाजपा सरकार ने रोजगार देने के बजाय रोजगार छीनने का काम किया है. महंगाई और बेरोजगारी के नाम पर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार के पास अब सिर्फ बहाने हैं. देश के मूल समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश में जुटी रहती है लेकिन जनता जुमलों की सरकार को 2024 के चुनाव में वोट से जवाब देगी.