


नवगछिया – भादी अमावस के शुभ अवसर पर नवगछिया के राणी सती दादी मंदिर, शीतला माता मंदिर में दादी का भव्य दरबार सजाया गया, जिसमें समाज की सैंकड़ों महिलाओं द्वारा दादी का मंगल पाठ, व भजनों द्वारा भव्य उत्सव मनाया गया, तत्पश्चात सभी भक्त प्रसाद पाकर दादी के आशीर्वाद से सराबोर हो खुशी खुशी विदा हुए। आयोजकों में सीमा रूंगटा, बीना सर्राफ, कान्ता केजरीवाल, लता गोपालका , सुषमा अग्रवाल, मीरा तुलस्यान, मंजू, सुनीता मुनका, कुसुम मुनका, सोनी सर्राफ, कंचन खेमका, नीलम चौधरी, पिंकी व अन्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे.
