नवगछिया – एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में खेल दिवस की पूर्व संध्या में ताइक्वांडो खिलाड़ी बालिका वर्ग में अनन्या वत्सले एवं बालक वर्ग में हरिओम कुमार को प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने मेडल देकर सम्मानित किया. प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने बताया कि प्रशिक्षण के अंदर दोनों खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और साथ ही हाल ही में जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक भी हासिल किया है.
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जेम्स फाइटर में कहां की खिलाड़ियों को हमेशा अनुशासन के साथ प्रशिक्षण करना चाहिए और साथ ही समय का पालन करते हुए हर छोटे-छोटे बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए. ताकि वह हर एक टिप्स को अच्छी तरह से जाने ताकि उसका पूर्ण विकास हो सके पूर्ण रूप से अपने आप को प्रतियोगिता के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए ताकि कोई भी जिला स्तर की प्रतियोगिता से लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर पदक प्राप्त कर सके.
वही शिक्षाविद खेल प्रेमी रामकुमार साहू ने खेल दिवस के अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शुभ कामना के साथ बधाई भी दो इस अवसर पर ताइक्वांडो खिलाड़ी हर्ष कुमार ,पीयूष कुमार, भूपेंद्र कुमार ,सक्षम सागर, प्रिया कुमारी ,शिवम कुमार ,प्रियांशु कुमार, युवराज कुमार ,तान्या वात्सलय , मीनाक्षी कुमारी समाजसेवी संजय कुमार सुमन दिलीप गुप्ता अभिषेक चौधरी आदि मौजूद थे.