


नारायणपुर :-प्रखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर छात्रों के द्वारा अग्निपथ योजना के सनसनी होने पर वरीय पदाधिकारी के आदेश पर जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी व भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह के नेतृत्व में सुबह से ही भारी पुलिस बल के साथ नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद रहे.भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि एसपी सुशांत कुमार सरोज के आदेशानुसार सुबह से ही हमलोग भारी संख्या में पुलिस बल के साथ स्टेशन पर मुस्तैद रहें लेकिन किसी भी प्रकार का छात्र के द्वारा हलचल नहीं देखा गया. मौके पर भवानीपुर पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार सिंह ,सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
