भागलपुर/ निभाष मोदी
यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं व स्टेशन परिसर की साफ सफाई रखरखाव व अन्य योजनाओं पर किया विशेष वार्ता
भागलपुर मालदा रेल मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने आज भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया का भी जायजा लिया । इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक राजीव शंकर के साथ कई बिंदुओं पर वार्ता की साथ ही पूरे स्टेशन परिसर को साफ रखने की भी बात कही।
उन्होंने कहा सर्कुलेटिंग एरिया में भी सफाई दुरुस्त होनी चाहिए वही स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट को भी देखा । बताते चलें कि डीआरएम ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भागलपुर स्टेशन में कई कार्य योजना का प्रस्ताव भी स्टेशन अधीक्षक के साथ साझा किया और उन्होंने स्टेशन परिसर के नवीनीकरण पर भी वार्ता की साथ ही साथ यात्रियों को पेयजल, बिजली, पंखे व टिकट लेने देने में कोई परेशानी नहीं हो इस पर भी वार्ता की गई। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान भागलपुर रेलवे स्टेशन के कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।