भागलपुर निभाष मोदी
विद्या भारती विद्यालय के बच्चों ने आयोजित ज्ञान विज्ञान मेला में कई मॉडल को देखकर बढ़ाया अपना ज्ञान
भागलपुर,विद्या भारती प्रत्येक वर्ष कई अवसरों पर विद्यालय, संकुल ,विभाग, प्रांत, क्षेत्र और अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताएं कराती हैं ताकि विषय से संबंधित अभिरुचि बच्चों में बड़े और बच्चे उस विषय को खेल-खेल में सीखे और बच्चे वैज्ञानिक रूप से समृद्ध हो सके, इसी बाबत आज आनंदराम धनधानिया सरस्वती विद्या मंदिर में ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने कई मॉडल प्रस्तुत किए और इसे देख पूरे विद्यालय के बच्चों को बहुत कुछ सीखने का
मौका मिला वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने बताया कि एक्सपीरियंशियल एंड एक्सपेरिमेंटल लर्निंग को बढ़ावा मिले इसको लेकर आज विद्या भारती विद्यालय आनंदराम धनधानिया सरस्वती विद्या मंदिर में ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन किया गया ,इसमें जो बच्चे अच्छा करेंगे वह विद्यालय उसके बाद संकुल ,विभाग, प्रांत ,क्षेत्र और अखिल भारतीय स्तर पर भी अपनी प्रस्तुति देंगे वही बच्चों की भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा बच्चे काफी उत्साह से इस ज्ञान विज्ञान मेला में अपनी ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी लगाए हुए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद थे।