देश भर में गूंजेगा ‘आत्महत्या नहीं आंदोलन होगा’ का नारा: प्रशांत कमल
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर,देश में भीषण बेरोज़गारी और बढ़ती आत्महत्या के खिलाफ युवा नेता अनुपम के नेतृत्व में चम्पारण से शुरू हुई ‘हल्लाबोल यात्रा’ आज भागलपुर पहुंच गयी।हल्ला बोल यात्रा’ की शुरुआत 16 अगस्त को भितिहरवा स्थित गाँधी आश्रम से हुई थी। देश में बेरोज़गारी को राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बनाने में ‘युवा हल्ला बोल’ संस्थापक और अध्यक्ष अनुपम की अहम भूमिका रही है।
यात्रा के दौरान अनुपम सिर्फ समस्या को चिन्हित नहीं कर रहे, बल्कि समाधान भी बता रहे हैं। उन्होंने बेरोज़गारी संकट के समाधान के तौर पर ‘भारत रोज़गार संहिता’ का प्रस्ताव दिया है। ‘भारत रोज़गार संहिता’ को संक्षिप्त में भ-रो-सा कहा जा रहा है। अपनी यात्रा के माध्यम से अनुपम सरकार से भरोसा मांग रहे हैं और इसी प्रस्ताव के इर्द गिर्द जनसमर्थन जुटा रहे हैं। पहले दिन से ही अनुपम की यात्रा को खूब जनसमर्थन मिल रहा है, विशेष तौर पर उनकी बैठकों में युवाओं और बुद्धिजीवियों की भागीदारी उल्लेखनीय है।
सभा में अतिथि के तौर पर मुख्य वक्ता अनुपम के अलावा केंद्रीय नेतृत्व से अर्जुन मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव सुनील यादव और राष्ट्रीय सचिव आकाश महतो भी उपस्थित रहे। भागलपुर के वक्ताओं में प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता रामशरण, प्रो योगेंद्र, प्रणव, गौतम, अर्जुन और उदय समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।