- पहुंचे मुख्य अभियंता
नवगछिया – इस्माइलपुर से बिंदटोली तटबंध के स्पर संख्या एक व दो बीच तटबंध पर रिसाव शुरू हो जाने की सूचना है. सूचना पर स्थानीय लोग एवं अंचलाधिकारी तटबंध पर पहुंचकर इसकी सूचना जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को दिया गया. विभाग बालू भरी बोरियां डालकर रिसाव को बंद कराया गया. मौके पर पहुंचे कटिहार के मुख्य अभियंता अनिल कुमार व अधीक्षण अभियंता शशिकांत सिन्हा ने भी रिसाव को देखकर तत्काल वहां पर निगरानी करने एवं बोरी पॉलिथीन आदि की व्यवस्था कर रोकने का हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया.
अभियंता ने इस्माइलपुर -बिंद टोली तटबंध का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा तटबंध पर दबाव है तटबंध पर निगरानी के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग के साथ-साथ साइकिल चलाने वाले नाइट गार्ड को भी रखा गया है. मौके पर इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रति 2 किलोमीटर पर एक चौकीदार को रखा गया है. जहान्वी चौक से लेकर के इस्माइलपुर तक विशेष निगरानी की जा रही है. मौके पर इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल मौजूद थे.