- अपराधियों के विरूद्ध शतत कार्रवाई करे पुलिस
नवगछिया – भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी विवेकानंद ने रंगरा और परवत्ता थाना का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के बाद डीआईजी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले दिनों से रंगरा में अपराध काफी बढ़ा हुआ था. जिसको लेकर उन्होंने थाने की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यहां की पुलिस ने अच्छा काम भी किया है. बरामदगी भी की गयी है. अपराधियों के विरूद्ध शतत कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है.
डीआईजी ने कहा कि शराबबंदी को लेकर विभिन्न चौकीदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि शराब खरीक बिक्री से संबंधित जो भी सूचना हो उससे थाने को तुरंत अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले चौकीदारों और पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. डीआईजी ने कहा कि रंगरा थाना भवन बनने की प्रक्रिया में है. अगले वर्ष तक भवन बन जाने की उम्मीद है. निरीक्षण के क्रम में डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस क्रम में एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, माहताब खान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे.