नवगछिया: बिहपुर निवासी हरीलाल साह व चुन्नी देवी के पुत्र घनश्याम कुमार ने अपनी मेघा का डंका राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से बजाया है। बीते 15 अगस्त को घनश्याम ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज वह निबंध प्रतियोगिता में घनश्याम ने 10 में से 10 प्रश्नों के सही उत्तर देकर टॉप किया।घनश्याम ने बताया कि निबंध का शीर्षक आत्मनिर्भर भारत व स्वतंत्र भारत था वहीं राज्य के शिक्षकों द्वारा चलाए गए क्विज में भी घनश्याम ने 15 में से 15 प्रश्नों के सही उत्तर देकर टॉप पर रहा।
जेपी कॉलेज नारायणपुर में पढ़ रहे घनश्याम ने बताया कि जय फिट इंडिया के द्वारा ऑनलाइन 2 किलोमीटर दौड़ स्पर्धा मैं वह श्रेष्ठ फिनिशर रहा इन संस्थाओं द्वारा टॉपर घनश्याम को प्रमाण पत्र देकर व बुधवार को डाक द्वारा मेडल व जर्सी भेज कर सम्मानित किया इस मौके पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अलावा भी घनश्याम ने पूर्व में तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्विज में भी शामिल होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। और ओ बॉल बैडमिंटन के खिलाड़ी भी हैं।