5
(1)

भागलपुर/निभाष मोदी

भागलपुर सुलतानगंज के कहररिया पंचायत के दैवधा शिव मंदिर प्रागण मे बांका सांसद गिरधारी यादव,सुलतानगंज विधायक डॉ.ललित नरायण मंडल अपने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ सभा को संम्बोधित करने.पहुचने पर ग्राम वासीयों ने बाजा गाजा के साथ कहररिया पंचायत के मुखिया पुनम देवी एंव मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार उर्फ मंटू भईया,पंचायत समिति रुनी देवी. ने फुलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किये।इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज कि छात्रा स्वेता सुमन भारती, खूशबू कुमारी के द्वारा स्वागत गान गाकर कि गई।मंच संचालन गांव के ब्रमदेव मंडल.ने कि।कार्यक्रम के दौरान वार्ड सदस्य एंव ग्रामवासियों ने अपने पंचायत एंव गांव कि समस्याओं के बारे मे अवगत कराते हुये कहा कि एक भी स्वास्थ्य सेवा केंद्र नहीं हैं एंव शिक्षा व्यवस्था को.दुरुस्त करने के.लिये स्कूलों मे सीसीटीवी कैमरा लगाये जाए।

और किसानों कि समस्याओं को लेकर बोंरिंग कि व्यवस्था कि जाए।जिससे सभी किसान सुखा से ग्रसित नहीं हो इसके लिये सभी किसान अपने अपने खेतों मे फसल उपजाऊ कर सके। इस दौरान महागठबंधन के नेता सह जदयु प्रखंड अध्यक्ष सदानंद सिंह,पुर्व जदयू जिला अध्यक्ष डॉ.विजय सिंह,सासंद प्रतिनिधि पवन केसान,ने भी किसानों कि समस्या एंव.गांव कि समस्याओं को दुर.करने.कि बात कही विधायक एंव बांका सांसद गिरधारी यादव से किये।।।इस दौरान विधायक डॉ.ललित नारायण मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विकास कि कार्यों के बारे में बताते हुये कहररिया पंचायत का जल्द विकास कि बात कही।सुखाढ एंव.बाढ से प्रभावित लोगों के बारे में मुख्यमंत्री. नीतीश कुमार.द्वारा किसानों पर विशेष नजर.रखे हुये है।

और आगामी होने.वाले.लोक सभा चुनाव. मे बांका सासंद गिरधारी. यादव कि जीत जदयू से.निश्चित होने कि बात कही।वहीं बांका सासंद गिरधारी. यादव ने केंद्र सरकार के विरोध जमकर निशाना साधते हुये मंहगाई ,जीएसटी,ईडी छापेमारी के बारे मे विस्तार से बताते हुये भष्टाचार कि पोल खोलते हुये गरीबों पर हो रहे आत्याचार के बारे मे आगामी होने वाले लोक सभा चुनाव मे फिर महागठबंधन कि सरकार बनने कि बात कही।साथ भाजपा के नेताओं द्वारा ड्रगस कि धंधे खुलेआम किये जा रहे उन लोगों छापेमारी एंव गिरफ्तारी नहीं किये जा रहे कि बात कही।इस दौरान महागठबंधन के नेता ,जनप्रतिनिधि. एंव ग्रामीण विनय सिंह,अमरजीत कुमार कहररिया,राजु कुमार कहररिया,प्रणय कुमार कहररिया सोनु,मणिष कुमार,प्रमानंद सिंह,सरपंच महेंद्र शर्मा,कटहरा मुखिया रामानंद सिंह उर्फ बबलू, भीरर्खुद मुखिया चंदन कुमार उर्फ विनय सिंह,सहित इत्यादि लोग मौजुद.थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: