नवगछिया – रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के मदरौनी पंचायत के 750 घरों में कोसी नदी में आयी बाढ़ का पानी घुस जाने की सूचना है. बाढ़ प्रभावित होते ही पूरा पंचायत अस्त व्यस्त हो गया है. प्रशासनिक स्तर से अभी तक पीड़ितों की सुध नहीं ली गयी है. पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने कहा कि पंचायत के निचले भाग में कोसी नदी का पानी प्रवेश कर गया है. 750 से अधिक परिवार बाढ़ प्रभावित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत आवागमन की है.
लोग अपने घरों में मचान बना कर या ऊंचे स्थलों पर रहे हैं लेकिन आवागमन की समस्या रहने के कारण बाढ़ प्रभावित लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को भी बाहर से नहीं ला पा रहे हैं. पीड़ित लोगों को तत्काल आवागमन के लिए नाव, प्लास्टिक सीट, सूखा राशन, शौचालय और पेय जल की जरूरत है. मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों को सूचना दे दी गयी है लेकिन अभी तक किसी ने भी पीड़ितों की सुध नहीं ली है.
कहते हैं एसडीओ
नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने कहा कि उन्हेंने आज ही प्रभार लिया है, मामले की जानकारी नहीं है. वे मामले में जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
कहते हैं सीओ
रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि वे बुधवार को पंचायत जा कर बाढ़ प्रभावित गांवों का जायजा लेंगे. फिर राहत कार्य चलाया जाएगा.