बिहपुर – मंगलवार को गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुये फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष आर के चौरसिया एवं अधीक्षण अभियंता शशिकांत सिन्हा ने लत्तीपुर -नारायणपुर जमींदारी गंगा तटबंध का बारीकी से जायजा लिया.हालांकि बांध पर अभी पानी का दबाव नही है.कुछ रेनकोट बने है। जिसको भरने का निर्देश दिये गये।इस मौके बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल के एसडीओ धीरेन्द्र कुमार व जेई कवि रंजन कुमार भी मौजूद थे.दर्जनों गांव को बाढ़ की चपेट से बचाने वाला जमींदारी बांध पूरी तरह सुरक्षित है.
बांध की दिन -रात संवेदक व पदाधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है.संवेदक द्वारा फ्लड फाइटिंग के लिये बोरा का भंडारण किया गया है।लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है.किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर पूरी तैयारी किया गया है.जमींदारी बांध के निरिक्षण के दौरान जिप सदस्य मोइन राइन ,सोनवर्षा मुखिया प्रतिनिधि अजय कुंवर उर्फ लालीकुंवर ,शिवशंकर ,विकेश ,राहुल ,मुन्नी राय आदि समेत कई ग्रामीण भी मौजूद थे.