भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, भागलपुर शहरी क्षेत्र में पुलिस और यातायात टीम के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान जिले भर में चलाया गया, जिसमें सैकड़ों बिना नंबर के चलने वाले ऑटो और टोटो वाहन को जप्त किया गया है,
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहन चालकों पर शिकंजा कसा ,इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी देते हुए सुरक्षा के साथ सफर करने का संदेश दिया गया।
यातायात प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि शहर में बिना नंबर के चलने वाले ऑटो और टोटो वाहन को जप्त किया गया है और उस पर जुर्माना भी वसूल किया गया है साथ ही साथ दो पहिया वाहन चलाने वाले चालक से बिना हेलमेट और लाइसेंस के चलने पर उनसे भी जुर्माना वसूल किया गया और चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट लगाएं चलने पर आर्थिक जुर्माना भी वसूला गया ।इस दौरान लोगों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं अपने ऑटो और टोटो बाहन पर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर चलाने की अपील की गई।
बाईट:- यातायात प्रभारी ब्रजेश कुमार