गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने से बाढ की स्थिति काफी गंभीर हो गई है. पानी काफी तेजी से निचले इलाके में फैलने लगा है. सुकटिया बाजार- तिनटंगा करारी पथ पर बाढ का पानी तीन से चार फीट बह रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 18 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ गंगा नदी का जलस्तर 32.53 मीटर हो गया है. जो कि खतरे के निशान से 93 सेंटीमीटर ऊपर है. जबकि अधिकतम जलस्तर 33.50 मीटर है. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी को अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक दो फीट गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना है.
गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, बाढ का दायरा बढा, ग्रामीणों द्वारा नवनिर्मित ब्रह्मोत्तर बांध की स्थिति नाजुक ||GS NEWS
गोपालपुर नवगछिया बाढ़ बिहार भागलपुर September 1, 2022 August 31, 2022Tags: Ganga nadi ke