बिहपुर- शनिवार को बिहपुर में स्वास्थ्य व शिक्षा की समस्या पर सर्वदलीय नेताओं की एक बैठक डाकबंगला परिसर में हुई.इसकी अध्यक्षता मोइन राइन व संचालन गौतम कुमार प्रीतम ने किया.बैठक में शनिवार को प्रखंड के सोनवर्षा निवासी चितरंजन पोद्दार के 32वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी व नवजात शिशु की इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हुई मौत पर बिहपुर के तमाम सामाजिक-राजनीतिक और जनप्रतिनिधि काफ़ी मर्माहत महसूस किया और लोगों ने काफ़ी आक्रोश व्यक्त किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जल्द ही जिला प्रशासन के समक्ष लिखित ज्ञापन देकर समस्या को उठाया जाए।
इसके लिए बिहपुर विकास संघर्ष समिति के बैनर तले 11 सदस्य संयोजन समिति बनाया.जो आगे जनता के समस्या व मांग को लेकर जनता की आवाज बनेगा.बैठक में जिला परिषद सदस्य मोइन राईन, जिला परिषद प्रतिनिधि अमृतांशू भारद्वाज, मुखिया मनोज कुमार लाल, कामरेड निरंजन चौधरी, सुधीर यादव, नवीन कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य रविप्रकाश भारती, रोहित आनंद शुक्ला, छतिश यादव, अमन आनंद, पंकज कुमार सिंह, अधिवक्ता हिमांशु कुमार, संजय कुमार राय, मो जावेद, विद्यानंद पासवान, मो फिरोज आलम, मनोज कुमार यादव सहित कई एक मौजूद थे.