लॉकडाउन का असर पहले दिन शहर में दिखने लगा। रिक्शा और ऑटो नहीं मिलने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं रिक्शा चालक लोगों से मनमाना किराया वसूलते रहे। गुरुवार को नवगछिया से आए कुंदन को शाहकुंड जाना था। स्टेशन चौक पर उसे कोई सवारी नहीं मिली।
हारकर पेट्रोल पंप के पास वह सवारी का इंतजार कर रहे थे। कुंदन ने बताया कि नवगछिया में बस मिली तो लगा कि भागलपुर में शाहकुंड के लिए ऑटो मिल जाएगा इसलिए चले आए। मगर अब कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। इधर जीरोमाइल से लेकर तिलकामांझी, कचहरी चौक, घंटाघर, स्टेशन चौक पर रिक्शा चालक मनमाना किराए लेते रहे। कचहरी चौक से स्टेशन चौक का किराया 100 रुपए तक लिया गया।
यात्री अरूण कुमार ने कहा कि उन्हें नाथनगर जाना है। इसलिए वह स्टेशन ऑटो के लिए आए थे। मगर यहां पर आने का 100 रुपए लिया गया। मगर यहां पर ऑटो की सुविधा भी नहीं मिली। वहीं जीरोमाइल पर नवगछिया जाने के इंतजार में कई लोग खड़े थे। कुछ बाइक तो कुछ छोटी गाड़ियों से लिफ्ट लेकर पुल के उस पार पहुंचाने की मदद मांग रहे थे।