कोसी में तूफान से लोकमान्य टापू में तब्दील हो गया है.तकरीबन 10,000 से अधिक की आबादी चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गया है. सिहकुंड में भीषण कटाव हो रहा है.
लोग संभावित बाढ़ की आशंका से रोजमर्रा की जरूरी चीजों को इकट्ठा करने में लग गए हैं.वहीं
गंगा नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होने से तटबंध पर दबाव बढ़ता जा रहा है.जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी आसपास के खेतों और निचले इलाकों में फैलने लगा है.
जलस्तर में भरने का सिलसिला लगातार जारी रहा तो ब्रह्मा बाबा स्थान के समीप स्लूइश गेट पर दबाव बढ़ने की आशंका प्रबल हो गई है. स्थानीय लोगों लोकमानपुर के सुबोध यादव, भिखारी यादव खरीक दक्षिण के जिला परिषद प्रतिनिधि विजय मंडल ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से संभावित बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए मुकम्मल प्रबंध करने और नौका परिचालनकी मांग की है.