- प्रेस वार्ता कर एसपी ने दी जानकारी
नवगछिया – नवगछिया एसपी सुशांत सरोज ने नवगछिया टाउन थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गुप्त सूचना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 8 अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी की नवगछिया थानाक्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए कई अपराधकर्मी इकट्टा हुए है. प्राप्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित विशेष छापेमारी दल के द्वारा नवगछिया बाजार से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जिसने अपना नाम चंदन कुमार, पे -बनारसी यादव सा0 धोबिनियाँ थाना- नवगछिया जिला–भागलपुर बताया. पूछताछ करने पर चंदन कुमार बताया कि दिनांक 31.08.22 को समय छ बजे शाम में नवगछिया बाजार में ग्रामीण बैंक के कर्मचारी जो प्रत्येक दिन विभिन्न दूकानदारों से रूपया का संकलन करते है.
उनके पास करीब 2,00,000/- (दो लाख) रूपया रहता है, वापस जाने के क्रम में उसको लूटने की योजना है. चंदन कुमार रेकी करने आया था. चंदन से पूछ ताछ के बाद उसने बताया कि नवादा गाँव के बगीचा में इनके गिरोह के अन्य साथी सदस्य हथियार गोली के साथ एक जगह जमा है जिनके द्वारा रेकी के बाद इस घटना को अंजाम दिया जाना है. विशेष छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम नवादा के बगीचा से गिरोह के अन्य सदस्यों को खदेड़कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि 15 अगस्त 2022 के दिन परबत्ता थाना क्षेत्र में गुलाब सत्तू व्यवसायी के कर्मचारी से 1,44,000/- (एक लाख चौवालीस हजार) रूपया लूटने में शमिल थे. एसपी ने बताया कि 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें चंदन कुमार उम्र 22 वर्ष पे० बनारसी यादव सा०-धोबिनियाँ के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक मोबाइल, लूटी हुई 7 हजार नगद, जूलो यादव के पास से 01 (एक) देशी कट्टा, 01 (एक) जिन्दा गोली , सोहित कुमार ठाकुर के.
पास से 01 (एक) देशी कट्टा, 02 (दो) जिन्दा गोली, 01 (एक) मोबाईल, लूटी गई राशि से 6000 रूपया नगद , नितीश कुमार के पास से 01 (एक) देशी कट्टा, 02 (दो) जिन्दा गोली, 01 (एक) मोबाईल, लूटी गई राशि से 5000 रूपया नगद , मो० बबलू के पास से 01 (एक) मोबाईल, सुनील मोदी के पास से 01 (एक) मोबाईल , परवत्ता थाना लूट कांड में प्रयुक्त एक काला रंग का स्पेन्डर प्लस मोटर साईकिल रजि. नं. बीआर 10 एके -0581, एक नीला रंग का एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का बरामद किया गया है। छापे मारी दल में भारत भूषण, पुनि सह थानाध्यक्ष , पुअनि रामचन्द्र यादव, थानाध्यक्ष परबत्ता याना , पुअनि प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष धोलबाज्जा थाना, पुअनि मकबूल अहमद, नवगछिया थाना, पअनि चंदन कुमार नवगछिया थाना, पअनि राजेश रंजन कुमार, नवगछिया थाना, पुअनि विनोद कुमार परबत्ता थाना, डीआईयू टीम, नवगछिया थी. एसपी ने कहा सभी को रिवार्ड दिया जाएगा. वही दूसरे मामले में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया की एसटीएफ को सूचना थी की कुख्यात अपराधकर्मी अशोक ठाकुर अपने सहयोगी के साथ हथियार लेकर नाव से त्रिमुहानी घाट की ओर आ रहा है. जिसके बाद थानाध्यक्ष नदी एवं थानाध्यक्ष झण्डापुर के साथ सशस्त्र बल के टीम का गठन कर छापेमारी हेतु निर्देशित किया गया. गठित टीम द्वारा त्रिमुहानी घाट पर छापेमारी कर दो अपराधकर्मी अशोक ठाकुर एवं फन्दूश शर्मा को लोडेड देशी जर्सी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. पकड़ाये हुए दोनो अपराधकर्मी के विरुद्ध नदी थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. अपराधकर्मी अशोक ठाकुर के विरूद्ध नवगछिया एवं मधेपुरा जिला लगभग 02 दर्जन काड दर्ज है. दूसरा अपराधकर्मी फनट्स शर्मा का आपराधिक इतिहास खगड़िया जिला से पता किया जा रहा है. इसके पास से 2 देशी जर्सी कट्टा एवं 02 जिंदा गोली. बरामद किया गया है.