5
(1)

कई मुद्दों पर चर्चा 

बिहपुर – गुरुवार को  को प्रखंड के ट्राईसम भवन में पंचायत समिति सदस्यों की एक  बैठक आयोजित की गई .बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीमा देवी एवं संचालन बीडीओ  सतीश कुमार ने किया.वही   बीईओ नीतेश्वर  पांडे,पीएचईडी जेई मंटू कुमार ,मनरेगा जेई ,सीएचसी बीसीएम शमशाद आलम के अलावे किसी विभाग के पदाधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहे.बैठक में नलजल, राशन कार्ड, स्वास्थ्य ,शिक्षा,सिंचाई ,बिजली  सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा की गई .बैठक में प्रमुख रीमा देवी ने कहा प्रखंड की कई समस्या को पिछली बैठक रखा गया.

जिसका कोई संतोषजनक जवाब नही मिल पाया.पिछली बैठक में भी कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद नही थे। आज की भी बैठक में कई पदाधिकारी उपस्थित नही थे. ऐसे में समस्या किसको सुनाया जाय.वहीं उपप्रमुख एनामूल ,पंसस प्रतिनिधि राजीव चौधरी उर्फ नुनु ,शिवशंकर दास ,पंसस  विमल शर्मा , ललन मंडल ,शहनाज खातून ,मदीना खातून आदि ने प्रखंड में गिरते शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए.किसी भी विद्यालय में समय पर शिक्षक नही आते है.

एमडीएम में भारी अनियमितता है. एमडीएम के बाद तुरंत छुट्टी दिया जाता है.पंचायत शिक्षक उसी गांव का होने के कारण उसका दबदबा बना रहता है। वहीं डीलर द्वारा कम वेट व अधिक रेट लिया जा रहा है.नलजल में कहीं पानी नही चलता है.कहीं चलता है तो जलजमाव की समस्या हो जाती है.बैठक में संबंधित पदाधिकारियों ने समाधान का भरोसा दिलाया. इस बैठक में मुखिया उमेश यादव ,पंसस अमन यादव ,सलाउद्दीन ,बैजु राजा समेत कई अन्य मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: