भागलपुर/निभाष मोदी
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने आगजनी कर घंटों विश्वविद्यालय मुख्य मार्ग को किया जाम ,कहा -प्रशासन की उदासीनता से हुई यह घटना
जिलाधिकारी और नाथनगर सीओ पर जमकर बरसे ग्रामीण
भागलपुर,एक तरफ जहां गंगा का जलस्तर बढ़ने से गांव में पानी घुस जाने से लोग त्राहिमाम है वहीं दूसरी तरफ कई क्षेत्रों में लोगों के डूबने की भी बात सामने आ रही है । ताजा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है। बताते चलें कि नाथनगर थाना क्षेत्र दिलदार पुर बिंद टोली में बाढ़ आने से पूरा इलाका जलमग्न हो गया है, बाढ़ ग्रस्त लोगों से छोटी नाव से अपने बच्चे समेत दर्जनों लोगों को ऊंचे स्थान पर सुरक्षित स्थान पर ले जाने का काम कर रहे थे इसी दरमियान छोटी नाव पलट जाने से एक बच्ची की मौत हो गई साथ ही दर्जनों लोग किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर निकले। बच्चे का शव गंगा नदी से ग्रामीणों ने निकाल लिया उसके बाद घटनास्थल पर विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है ।
इस घटना के बाद आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने विश्वविद्यालय मुख्य मार्ग पर आगजनी कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कई इलाकों में बाढ़ से पूरे इलाके जलमग्न हो गए हैं लेकिन जिला प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं ली है ना तो ठहरने की व्यवस्था की है ना ही आने जाने के लिए नाव की ही व्यवस्था कर रखी है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि भागलपुर से सटे तटवर्ती क्षेत्र में बाढ़ का पानी घिर गया है, बाढ़ पीड़ित ने यह भी बताया कि.
बाढ़ का पानी आने से करीब 2 सप्ताह हो गया लेकिन अब तक जिला प्रशासन की ओर से कुछ भी व्यवस्था नहीं की गई है लेकिन प्रशासनिक कोई भी सहायता हमलोगों को नहीं दीया गया है, अगर प्रशासनिक सहायता मिली होती तो शायद यह घटना नहीं घटती । अगर यहां नाव की व्यवस्था रहती तो शायद यह घटना नहीं घटती।
मृतक बच्चे की पहचान दिलदार पुर निवासी गुलाब महतो के 5 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। वही नाथनगर की सीओ स्मिता झा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से दो नाव का परिचालन दिया हुआ है अगर कोई निजी नाव चलाता है तो उस पर एफ आई आर दर्ज किया जाएगा।