विश्वविद्यालय द्वारा जारी पार्ट 1 की रिजल्ट में एक ही विषय में 90% छात्रों को फेल कर दिया गया है इस मामले में एबीवीपी के छात्र नेता आशुतोष सिंह तोमर के नेतृत्व में उक्त छात्र कुलपति से मिलने विश्वविद्यालय पहुंचे लेकिन कुलपति के अनुपस्थित रहने के कारण अनलोगो की मुलाकात नहीं हो पाई इसके बाद वे सभी परीक्षा नियंत्रक के कक्ष में पहुंचे जहां परीक्षा नियंत्रक ने लिखित रूप से शिकायत को लिया लेकिन समस्या के समाधान में.
असमर्थता जताई।एबीवीपी के विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष तोमर ने बताया की इस मामले को लेकर कुलपति के पास भी पहुंचेंगे , प्रत्येक वर्ष कभी बीसीए,बायोटेक तो कभी फिजिक्स और इस बार केमिस्ट्री विषय में 90% छात्रों को फेल कर दिया गया है।मौके पर आदित्य राज,रवि कुमार,धीरज गुप्ता सहित कई छात्र मौजूद थे।