नवगछिया – वाणिज्य कर विभाग लगातार उन कारोबारियों के प्रतिष्ठानों व गोदामों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है, जो अपना कर सिर्फ इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से जमा करते हैं। उनके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर के माध्यम से या तो बिल्कुल ही कर का भुगतान नहीं किया जाता है या नगण्य कर का भुगतान किया जाता है। ऐसे व्यापारी अपनी बिक्री में या तो मुनाफा नहीं दिखाते हैं या फिर खरीद के अनुपात में बिक्री कम दिखाते हैं।
इसी क्रम में दिनांक 02.09.2022 दिन शुक्रवार को नवगछिया के पान-मसाला कारोबारी अरूण पान-मसाला के यहाँ धर्मदेव कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी दल में विभांशु कौशल चौधरी, राज्य कर सहायक आयुक्त आशीष कुमार पासवान, राज्य कर सहायक आयुक्त एवं कार्यालय कर्मी पंकज कुमार पवनकान्त सिंह, मनीष किशोर एवं रवि कुमार सिंह शामिल थे।