कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डॉ आर के सिन्हा ने किया
भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, जीवन जागृति सोसायटी यूं तो कई पहलुओं पर काम करती है परंतु बच्चों के मोटापा रोकने को लेकर ओबेसिटी कंट्रोल कैंप का आयोजन विशेष पहल है जिससे बच्चों में कई परेशानियों को हद तक सॉल्व किया जा सकता है बताते चलें कि आज चाइल्ड ओबेसिटी कंट्रोल कैम्प यानि बच्चो में मोटापे को लेकर जीवन जागृति सोसायटी एक कैम्प दल्लू बाबु धर्मशाला लहेरी टोला में आयोजित की है इस इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के डॉ आर के सिन्हा ने किया।
सभी जानते है कि मोटापा किसी के लिय भी घातक है लेकिन बच्चों के लिए मोटापा एक अभिशाप है।
भारत बच्चों के मोटापे में विश्व में चीन के बाद दूसरा बाद सबसे ज्यादा संख्यां है। भारत में 15मिलियन बच्चे मोटापे के शिकार है। शहरों में 15प्रतिशत तक है। जबकि खेलते कूदते बच्चे प्रायः दुबले पतले ही अच्छे लगते हैं लेकिन अभी से मोटापा हो जाए तो भविष्य में
डायबिटीज, हाईब्लड प्रेसर हड्डी का रोग हाई कोलेस्ट्रॉल ह्रदय की बीमारियां , महिलाओ में प्रजनन एवम मासिक धर्म की समस्या, फैटी लीवर, सिरोसिस के साथ साथ बच्चो में डिप्रेशन यानि अवसाद एवम मानसिक विकृति घर कर लेती है।
जीवन जागृति सोसायटी के इस अनूठे कैम्प मे सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया, यह आयोजन संस्थान की ओर से निशुल्क रखा गया था, कैंप में विशेषज्ञों के द्वारा कई नुस्खे बताए गए जिससे बच्चे स्वस्थ और स्लिम रह सकते हैं । विशेषज्ञों ने विशेष रूप से खानपान पर ध्यान देने, व्यायाम करने और मोबाइल से दूर रहने की बात कही।इसमें शिशुरोग विशेषज्ञ, डायटिशियन फिजियोथेरपीस्ट एवम फिजिकल एक्टिविटी के एक्सपर्ट, मानसिक रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलोजिस्ट साइकोलॉजिस्ट मौजूद थे। पटना से आए विशेषज्ञ ने मोबाइल के आदतों से निजाद के लिए कई नुस्खे बताएं।
आज के स्वास्थ्य कैंप में जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष हड्डी रोग विषेशज्ञ डॉ अमर कुमार, डायटिशियन पूनम शर्मा, फिजियोथैरेपिस्ट राजीव कुमार , महिला प्रकोष्ठ के सचिव विनीता साह, कार्यक्रम संयोजक राज सिंह एवम सह संयोजक दीपक कुमार मृत्युंजय के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे।