खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी निवासी महिला मनिमाला देवी को आरोपित द्वारा जान मारने की प्रयास करने और तरह-तरह की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर महिला ने एसपी एवं खरीक थाना में आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा एवं न्याय गुहार लगाई है। पीड़ित महिला आरोपियों के भय से अपना घर छोड़ कर अपने रिश्तेदारों के यहाँ छिपकर रह रही है। पीड़ित महिला ने बताया कि 21 मार्च 2020 को मेरे चचेरे देवर पवन राय एवं उसके पुत्र सुमित कुमार ने मिलकर मेरे पुत्र अमित राय (25) की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जिसको लेकर मैं दोनों आरोपी के खिलाफ खरीक थाना में केस दर्ज कराई थी। जो वर्तमान में कोर्ट में विचाराधीन है। उसी केस को उठाने के लिए आरोपी मेरी पुत्रबधु और मृतक की पत्नी सोनम देवी को अपने मेल ले चुका है और मुझपर भी दबाव बना रहा है। जिसका विरोध करने पर तीनों ने मिलकर बीते 06 अगस्त को घर में मेरा गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया था।
जिसके दौरान मैं किसी तरह अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसके बाद से ही मैं तीनों आरोपियों के भय से अपना घर नहीं गई हूँ और ना जाउँगी। क्योंकि, तीनों आरोपी कभी भी मेरी हत्या कर सकता है। इधर, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।