नवगछिया : बिहार सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा अपने 20 सूत्री मांगों के समर्थन में आगामी 14 सितंबर से घोषित अनिश्चितकालीन चक्काजाम की तैयारी हेतु गुरुवार को भागलपुर जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन द्वारा स्थानीय नवगछिया कार्यालय में ट्रक मालिकों की बैठक सह प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपनारायण सिंह ने की.
बैठक में बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने सरकार की दमनकारी नीतियों की विस्तृत चर्चा करते हुए संघ द्वारा घोषित चक्का जाम को व्यापक सफल बनाने का आह्वान किया. श्री सिंह ने कहा कि इस बार सरकार से आर पार की लड़ाई है और इस बार बिना हम अपनी मांगों को पूरी तरह माने हुए किसी भी स्थिति में हड़ताल वापस नहीं लेंगे. प्रदेश संगठन के संरक्षक रामनारायण सिंह ने कहा कि आज ट्रक व्यवसाय में दिन प्रति दिन गिरावट की ओर जा रही है.
समय रहते सरकार अगर रहते ध्यान नहीं दिया तो इस व्यवसाय को समाप्त होने से कोई नहीं रोक सकता. बैठक का संचालन जिला मोटर व्यवसाई संघ के सचिव संजीव कुमार सुमन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता बबलु मंडल ने किया. बैठक में प्रदेश संगठन के महासचिव राजेश कुमार , प्रदेश प्रवक्ता दीपक कुमार, विनोद राय , महासचिव शवेत कमल, महामंत्री लाल बाबु, प्रवकता बबलु मंडल, उपाध्यक्ष राजा यादव, उपेन्द्र मंडल आदि मौजूद थे.