भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर, जिला परिषद एवं ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन के तहत आज जिला परिषद सभागार में एक दिवसीय जनभागीदारी से जन स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । यह कार्यशाला उन विषयों पर रखा गया जिससे पंचायत स्तर के लोग स्वास्थ्य का भरपूर लाभ उठा सकें, साथ ही उन बिंदुओं पर वार्ता हुई जिनसे पंचायत के लोग सुदृढ़ीकरण और स्वास्थ सेवा का पूर्णरूपेण लाभ उठा सके। स्वास्थ्य के मद में जो भी राशि सरकार के द्वारा मिली है उसे उचित तरीके से किस तरह खर्च किया जाए उस पर भी वार्ता की गई।
सरकार की कई योजनाएं आती हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण योजना पंचायत के तहत स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को सफल बनाना होता है, इसी बाबत जिला परिषद सभागार में जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, भागलपुर के सीएस उमेश शर्मा के अलावे विभिन्न पंचायतों के मुखिया, जनप्रतिनिधि, चिकित्सक एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए और पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को कैसे दुरुस्त किया जाए इन सभी कई विषयों पर चर्चा हुई।